All Competition Exam

All Competition Exam

10 दिन में pre bstc की तैयारी कैसे करें

 10 दिन में pre bstc का पुरा syllabus पढ़ना आपके लिए कठिन हो सकता है , पर कुछ तरीके है जिनसे आप 10 दिन में pre bstc के एग्जाम में अपनी स्कोरिंग को बढ़ा सकते है।

यहां पर हम आपको 3-4 तरीके बताएंगे आपको उनमें से कोई एक ही 10 दिन तक लगातार जारी रखना है ।

आप खुद अनुभव करोगे कि इन तरीकों से आपको काफी फायदा हुआ है आपकी स्कोरिंग भी काफी बढ़िया रही।

  1.  प्रत्येक सब्जेक्ट में 5-5 topics को चिन्हित करे और ये वो ही टॉपिक ले जिनके एक्जाम में सबसे ज्यादा questions उठते है और आप को इनमे दिक्कत भी होती है जैसे उदाहरण के लिए।       * रीजनिंग में A. कथन निष्कर्ष B.दिशा परीक्षण।  C. रिश्ता संबंधी प्रश्न  D.संख्या श्रेणी E. बैठक व्यवस्था                                                     *हिंदी में A. संधि B. समास  C. पर्यायवाची D.विलोम  E. विशेषण                                     अब इन टॉपिक के 50-100 प्रश्न चिन्हित कर ले और रोज इन प्रश्नों का अभ्यास करे।

 2. आप अधिक से अधिक टेस्ट सीरीज सॉल्व करे 10 दिन तक थ्योरी का अध्ययन न कर आप टेस्ट सीरीज हल कर सकते है

3. मॉडल पेपर सॉल्व करे । आप रोज 2 मॉडल पेपर सॉल्व करे । इससे आपका प्रश्न पत्र हल करने की क्षमता का विकास होगा । पेपर का भय दूर होगा और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा । इससे आपकी स्कोरिंग पर बहुत ही बेहतर प्रभाव पड़ेगा

4.शिक्षण अभिक्षमता के अधिक से अधिक प्रश्न हल करे । शिक्षण अभिक्षमता वाले प्रश्नों को सभी परीक्षार्थी बहुत ही सरल समझते है जबकि ऐसा नहीं है । इसके परीक्षा में कुल 150 अंक के प्रश्न आते है और परीक्षार्थी इनमे अधिकतम 110 से 115 ही नंबर ला पाते है जबकि परीक्षार्थी अगर इनमे बढ़िया से अभ्यास करे तो इसमें 140 से अधिक अंक भी प्राप्त कर सकते है। तो आप शिक्षण अभिक्षमता में अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करे।

        ध्यान रहे आप सभी तरीके एक साथ उपयोग में न ले , इनमे से कोई एक जो आपको बढ़िया लगे उसको ही 10 दिन तक जारी रखे , आपको अपनी स्कोरिंग में बेहतर प्रदर्शन दिखाई देगा।              

1 thought on “10 दिन में pre bstc की तैयारी कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top