Karmyogi और इसके registration के लिए क्या क्या आवश्यक है इसके बारे में हम सभी आज जानकारी प्राप्त करेंगे।
साथ ही karmyogi registration में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Karmyogi क्या है- karmayogi एक प्रशिक्षण platform हैं जो सभी सरकारी कर्मचारियों को उनके पद के अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध करवाता है।
कैसे करें karmyogi registration – सबसे पहले आपको अपना rajmail account active करना होगा ।
जो कि आप अपने sso log in से कर पाएंगे।
उसके बाद आप कर्मयोगी की official website -igot.karmyogi.in पर क्लिक करें और उसमे मांगी गई जानकारी भरे । Govt mail I’d में आप अपनी employee ID @rajasthan.in इस फॉर्मेट में भरे और rajmail पर आई OTP submit करे।
पूरी सूचना भरने के बाद सबमिट कर दे।
Karmyogi registration में आने वाली समस्याएं
1. Rajmail account active नही होना
आपको अपना rajmail account active करने के लिए अपनी sso में अपना जनाधार लिंक करना अनिवार्य है।
2. Govt employee ID
Govt employee ID -rjra201931014672@rajasthan.in इस फॉर्मेट में भरे
3.sso Id RJRA format में नही होना
अगर आपकी rajmail ID RJRA format में नही है तो
आप अपनी rajmail open कर उसके प्रोफाइल icon पर क्लिक करे वहा आपको अपनी Govt email I’d मिल जायेगी । वो ही ID आप अपने कर्मयोगी में GOVT mail ID में दर्ज करे।
4. Employee ID या sso ID में दो डॉट की समस्या
अगर आपके sso id में दो डॉट हैं तो आप sso helpdesk पर मेल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी सहायक लगी होगी ।
धन्यवाद