All Competition Exam

All Competition Exam

राजस्थान के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी GK TEST SERIES

Results

-
बधाई हो आपने टेस्ट सीरीज में 70% से अधिक अंक प्राप्त किये है और आप पास हो गये है
आप इस टेस्ट में फैल हो गये है कृपया पुनः प्रयास करे

HD Quiz powered by harmonic design

#1. 1919 ई. में कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में किसके कहने पर तिलक ने बिजौलिया किसान आन्दोलन के पक्ष में प्रस्ताव रखा?

#2. काकोरी षड़यंत्र केस के मुख्य आरोपी अशफाक उल्ला खाँ को फरारी के दिनों में अपने यहां शरण देने वाले राजस्थान के क्रान्तिकारी कौन थे?

#3. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने अपना शेष जीवन 'अमरदास बैरागी' के नाम से बिताया था?

#4. रास बिहारी बोस ने पूरे भारत में एक साथ सशस्त्र क्रान्ति की योजना बनाई तथा 21 फरवरी 1915 का दिन तय किया गया इसके लिए राजस्थान की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई?

#5. 'प्रलय प्रतीक्षा नमो नमो' गीत किसके द्वारा रचित है?

#6. किस व्यक्ति के कहने पर अजमेर के कमिश्नर ने अजमेर के सभी कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को अनुमति दी ?

#7. . अंग्रेजों की निष्ठुरता तथा जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद् के किस नेता की 19 जून, 1942 को मृत्यु हो गई?

#8. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे?

#9. 23 दिसम्बर, 1912 को वर्धमान विद्यालय जयपुर के विद्यार्थी जिन्होंने वायसराय लार्ड हार्डिंग पर बम फेंका?

#10. . महात्मा गाँधी के पाँचवें पुत्र के उपनाम से प्रसिद्ध है?

#11. जयपुर रियासत में सन् 1905 ई. में जैन शिक्षा प्रचारक समिति की स्थापना किस क्रांतिकारी द्वारा की गई?

#12. राजस्थान के प्रथम क्रांतिकारी अर्जुनलाल सेठी द्वारा लिखी गई पुस्तक है?

#13. अर्जुनलाल सेठी को किस हत्याकाण्ड के आरोप में नजरबंद कर वैलूर की जेल में रखा गया?

#14. रासबिहारी बोस ने राजस्थान में सशस्त्र क्रांतिकारी दल का सम्पूर्ण दायित्व किसे सौंपा ?

#15. अश्वघोष कृत 'बुद्ध चरित्र' का हिन्दी अनुवाद करने वाले व कवि राजा श्यामल दास की जीवनी के रचयिता है?

#16. निम्नलिखित में से किस भामाशाह ने राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई ?

#17. . प्रसिद्ध क्रांतिकारी राव गोपाल सिंह किस ठिकाने के राव थे?

#18. . "मेरी माँ को रोने दो जिससे किसी अन्य माँ को न रोना पड़े। अपनी माँ को हँसाने के लिए, मैं हजारों माताओं को रुलाना नहीं चाहता" उक्त कथन का संबंध है?

#19. . 'पंछीड़ा' नामक गीत के माध्यम से क्रांतिकारियों का उत्साह बढ़ाने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे?

#20. किस स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी पुस्तक 'मेवाड़ का वर्तमान शासन' में सामंती शासन के अत्याचारों का वर्णन किया है?

submit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top